टाटा का लोगो लगाकर नकली पार्ट्स बेचने वाले 2 व्यापारी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी पुलिस ने टाटा कंपनी के लोगो का स्टिकर लगाकर नकली पार्ट्स को बिक्री करने वाले 2 व्यापारियों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम सहित ट्रेड मार्क अधिनियम की धाराओं में अपराध दर्ज किया है।

मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है जहां ब्रांड एडी एण्ड रिस्क मैनेजमैंट प्रा0 कि0 कंपनी के सीनियर इन्वेस्टीगेशन आफिसर दिलीप कुमार ने थाना पहुँच प्रभारी को पूरे मामले की सूचना दी जिसके बाद एक टीम का गठन कर दोनों आरोपी व्यपारियों के दुकानों में दबिश दी गयी जहां से पुलिस ने लगभग 90 हजार रुपयों के नकली एयर फाइनर, एयर फिल्टर, एमआरपी स्टीकर, फॉर्क बट, कुश रबर सहित अन्य सामान बरामद किए।

प्रार्थी दिलीप कुमार ने बताया कि स्टीलबर्ड कंपनी उनकी ग्राहक है और देशभर में वे उनके नाम से बिक्री हो रहे सामानों की समय-समय पर अलग-अलग स्थानों में जाकर जांच करते है, इसी सिलसिले में दिल्ली से रायपुर पहुँचे दिलीप को थाना टिकरापारा क्षेत्र अंतर्गत 2 व्यापारियों द्वारा स्टीलबर्ड के नाम से नकली सामानों की बिक्री करते पाया गया था जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों के यहाँ छापामार कार्यवाही करते हुए नकली सामानों को जप्त किया।

गिरफ़्तार आरोपियों के नाम

1.शैलेश अग्रवाल
2.जितेश तलरेजा, गुरुकृपा आॅटोपार्ट्स