बूढ़ा तालाब गार्डन में दो कौवा की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब गार्डन में दो कौवा की मौत हो गई। सूचना मिलते ही निगम और स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बता दें कि कौवा की मौत से बर्ड फ्लू की जताया जा रहा है। फिलहाल मृत कौवा का सैपंल पशु चिकित्सक की टीम को सौंपी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सोमवार को बूढ़ागार्डन में दो कौवे मृत मिले. सुबह मॉर्निग वॉक में गए लोगों ने मृत कौवे को गार्डन में पड़े देखे जिसके बाद निगम व स्वास्थ विभाग की टीम को तत्काल सूचना दी। जिसके बाद निगम व स्वास्थ विभाग मौके पर पहुंचकर दोनों कौवे के शव को बरामद किया और उनके को सैपंल पशु चिकित्सक की टीम को सौंपी जा रही है। फिलहाल अभी कौवे की मौत कैसे हुई इस बात की पुष्टी नहीं हुई है। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि इसका कारण सायद बर्ड फ्लू है।