मोती बाग के पास 4 किलो 900 ग्राम गांजा के साथ दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मोतीबाग गेट के पास पुलिस ने 4 किलो 900 ग्राम गांजा रखे दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी, कि मोतीबाग गेट के पास दो व्यक्ति बिना नंबर वाली लाल रंग की मोटर सायकल लेकर खडे है एवं काले रंग की पीठ्ठू बैग में गांजा रखे है। सूचना पर कार्यवाही एवं तस्दीक हेतू हमराह स्टाफ एंव गवाहन उक्त सूचना पर रवाना होकर मोतीबाग गेट के पास दो व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर अपने आप को पुलिस के नजर मे छिपने के लिए मोटर सायकल से भागने लगे जिसे हमराह स्टाफ द्वारा गाडी से उतर कर घेराबंदी कर पकडा गया।

आरोपियो के कब्जे से 4 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 29000 रूपये एवं बिना नंबर वाली ग्लेमर मोटर सायकल जप्त कर आरोपी 01. राजेश पटेल पिता विजय पटेल उम्र 21 साल साकिन ग्राम दयालपुर अघरिया पारा थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार 02. महेन्द्र बहादुर पटेल पिता अलेख राम पटेल उम्र 20 साल साकिन ग्राम परसापाली तरीपारा थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार को गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली रायपुर में अपराध कमांक 125/21 धारा 20ख एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर रिमाण्ड पर भेजा गया।

Exit mobile version