रायपुर के सुभाष स्‍टेडियम में आपस में भिड़ीं दो लड़कियां, जमकर चले लात-घुसे, इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में एक दो लड़कियों की मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो रायपुर के सुभाष स्‍टेडियम का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दो लड़कियां एक-दूसरे से मारपीट और गाली-गलौज करते नजर आ रही हैं। इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस बीच वहां मौजूद कुछ युवकों ने दोनों लड़कियों के बीच हो रही लड़ाई को शांत करने की कोशिश की। लेकिन उनका गुस्‍सा शांत नहीं हुआ और दोनों लड़कियां लगातार आपस में झगड़ती रहीं। किसी तरह दोनों को अलग किया गया। इस दौरान दोनों के बीच चली लड़ाई को देखने वहां मौजूद खिलाडि़यों की भीड़ जुट गई। दोनों लड़कियों के बीच करीब घंटेभर यह हाईवोल्‍टेज ड्रामा चला।

बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां सुभाष स्‍टेडियम में बतौर जिम ट्रेनर हैं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कुछ महीनों से विवाद चल रहा था। विवाद को सुलझाने के लिए दोनों बातचीत करने के लिए सुभाष स्टेडियम की गैलरी में आई तभी इन दोनों के बीच एकबार फिर कहासुनी शुरू हो गई। दोनों लड़कियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट की आ गई। हालांकि वहां मौजूद कुछ युवकों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद दोनों को शांत करा लिया। इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पुलिस थाने में नहीं की गई है। लेकिन इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version