बिलासपुर. दुर्गा विसर्जन यात्रा के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. युवकों ने जमकर पथराव किया और डीजे समेत वाहनों में भी तोड़फोड़ की है. इस दौरान पुलिस नदारद रही. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार का है. मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गा विसर्जन यात्रा में शामिल दो ग्रुप आपस में भिड़ गए. युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा कि दुर्गा विसर्जन यात्रा में ओवरटेक को लेकर दो ग्रुप आपस में भिड़ गए, इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज कराया गया है. अब तक दो लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.