ड्रग्स रैकेट में दो और युवक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर पुलिस ने ड्रग्स मामले में दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। गौरव शुक्ला और आशीष जोशी नाम के युवकों को शनिवार को पकड़ा गया। इनका संबंध शुक्रवार को गिरफ्तार 7 ड्रग्स तस्करों से हैं। दोनों युवकों के पास से पुलिस को 3 मोबाईल फोन मिले हैं। पुलिस के मुताबिक इस मामले में और भी नाम सामने आए हैं, सभी की गिरफ्तारी की जा रही है। अब तक इस केस में कुल 11 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। एसएसपी अजय यादव ने बताया कि सिविल लाइंस का रहने वाला आरोपी श्रेयांस झाबक और सुरेन्द्र बंछोर एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। 30 सितंबर को पकड़े गए इन युवकों के पास से 1 लाख 70 हजार की ड्रग्स मिली थी। इनसे पुलिस ने पूछताछ में ड्रग्स के हर कनेक्शंस के बारे में बात की। बीते 10 दिनों तक काम करते हुये इस काले कारोबार से जुड़े आरोपियों की पहचान की। इस मामले में रायपुर और बिलासपुर से शुक्रवार को 7 आरोपियों को पकड़ा गया था।

Exit mobile version