रायपुर। नशे की हालत में लोग वो कदम उठा जाते हैं, जो उनकी जिंदगी तक खत्म कर देता है। लोग साथ बैठकर शराब पीते हैं और फिर नशा सर पर सवार होने के बाद एक- दूसरे के ही दुश्मन बन जाते हैं। नशे के बाद लोग खून- खराबा करते हैं और इस संघर्ष में जान भी चली जाती है। एक ऐसी ही घटना राजधानी रायपुर के बोरियाकला क्षेत्र में हुई जहां दो लोगों ने साथ बैठकर शराब पी और फिर आपस में ही झगड़ने लगे। दोनों शराब पीने के बाद अपना आपा खो बैठे और बिल्डिंग में आपस में झगड़ा करने लगे। इसी बीच एक शराबी ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी। वह सीधे नीचे गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इस अकस्मात घटी घटना को देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए। डायल 112 के जरिए घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची मुजगहन पुलिस ने शव को पंचनामे के लिए भेजा है। इसके साथ ही घटना की जांच की जा रही है।