रायपुर। डीडी नगर थाना इलाके में देर रात मकान में आग लगने से 2 लोग झुलस गए हैं। राजधानी रायपुर के सरोना की बीएसयूपी कॉलोनी के एक मकान में देर रात आग लगने से ये हादसा हुआ ।
दमकल के 2 वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
वहीं रायपुर के कोतवाली थाना इलाके में नगर निगम बिल्डिंग के निर्माण कार्य में लगी पोकलेन में आग लग गई, यहां भी दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।