रायपुर में शराब तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार,पुलिस ने कार के साथ पकड़ा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने का पुलिस हर संभव प्रयाय कर रही है मगर शराब की तस्करी करने वाले लोग इसका गलत उपयोग कर रहे है। इसी कड़ी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 2 युवकों को कार में शराब ले जाते पकड़ा।

तेलीबांधा थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर दोनों आरोपी नितेश ठाकुर, सौरभ तिवारी की गाड़ी को रोका गया और गाड़ी से 12 बोतल अंग्रेजी शराब 9 बल्क बोतल जब्त किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट 34(2) के तहत कार्रवाई की।

Exit mobile version