जांजगीर चांपा। ग्राम बुडगहन में शराब पीने से हुई दो युवकों की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में विधवा महिला रजनी शांडिल्य और उसके नए प्रेमी समिति प्रबंधक बसंत आदित्य को गिरफ्तार किया है। महिला ने पुराने प्रेमी रूपेश सांडे को रास्ते से हटाने और पीछा छुड़ाने के लिए शराब में सुहागा मिलाकर हत्या की साजिश रची थी।
क्योंकि रूपेश उससे दूसरे लोगों के साथ बातचीत करने की बात को लेकर मारपीट करता था। प्रेमिका महिला ने रूपेश सांडे को पीने के लिए जो शराब दिया था उसे वह अपने दोस्त शिवा बंजारे के साथ सोहागा मिलकर दिया जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई थी।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी विवेक शुक्ला ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि बलौदा थाना के ग्राम बुडगहन निवासी रूपेश सांडे (28) शिवा बंजारे (19) दोनों की शराब पीने से तबीयत खराब होने पर उनके स्वजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा लेकर गए थे जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना प्रभारी अशोक वैष्णव स्टाफ के साथ अस्पताल पहुंचे और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई। पीएम रिपोर्ट में पेट में जहर मिलने की पुष्टि भी डाक्टरों ने की थी।
विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि रूपेश सांडे का गांव की ही रंजनी शांडिल्य के घर आना-जाना है और उसके साथ अवैध संबंध है। रूपेश सांडे बात-बात पर उससे गाली गलौज और मारपीट करता था। जिससे रजनी परेशान रहती थी। पुलिस ने रजनी और रूपेश के मोबाइल की जांच की तो पाया कि रजनी ने रूपेश सांडे एवं बसत आदित्य से घटना दिनांक 26 अक्टूबर को बार-बार फोन से बात की थी। पुलिस ने रजनी सांडिल्य और बसंत आदित्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पति की मौत के बाद रूपेश से हुआ प्रेम
पूछताछ में रजनी ने बताया कि वर्ष 2021 में कोरोना के कारण उसके पति की मौत हो गई। इसके बाद से रूपेश सांडे से फोन पर बातचीत करती थी जिससे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। इसी बीच ग्राम बुडगहन धान खरीदी केन्द्र के प्रबंधक बंसत आदित्य से बुडगहन सोसायटी में आने-जाने के दौरान संपर्क हुआ और उससे प्रेम करने लगी। इस बात की जानकारी जब रूपेश को हुई तो वह शराब पीकर दूसरे लोगों से बात करती हो कहकर उससे गाली गलौज और मारपीट करता था इससे वह तंग आ गई थी। तब उसने बसंत के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
शराब में मिलाने आनलाइन मंगाया सुहागा
योजना के तहत बसंत आदित्य ने आनलाइन से सुहागा आर्डर किया जिसे आने के बाद रजनी को दे दिया। रजनी ने अपने भाई से शराब मंगाई और सुहागा को देशी शराब में मिलाकर 26 अक्टूबर को रूपेश को पीने के लिए दे दिया और उससे फोन में बात करती रही चूंकि रजनी और रूपेश दोनों अक्सर एक साथ शराब पीते थे इसलिए उसे किसी प्रकार का शक नहीं हुआ।
बे -मौत मारा गया शिवा, फोन ने बचा ली सुखसागर की जान
शराब को लेकर रूपेश अपने दोस्त शिवा बंजारे के साथ गांव के पुल के पास पहुंचा। जहां शिवा बंजारे और उसका मामा सुखसागर दोनों बैठे थे। शिवा और रूपेश दोनों ने शराब को पी ली वहीं इस दौरान सुखसागर के मोबाइल में फोन आया तो वह बात करने के लिए उठकर चला गया। शराब पीने के बाद रूपेश और शिवा दोनों की तबीयत खराब होने लगी। स्वजन इलाज के लिए उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1), 105 ,61(2), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रजनी शांडिल्य पति स्व लखनलाल शांडिल्य और उसके दूसरे प्रेमी बसंत आदित्य पिता स्व परसराम आदित्य को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।