सहेली की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाई छात्राः कीटनाशक पीकर दे दी जान

Chhattisgarh Crimes

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सागोद रोड स्थित छात्रावास की छत से गिरकर एक छात्रा की मौत का सदमा उसकी सहेली बर्दाश्त नहीं कर पाई। उसने भी मौत को गले लगा लिया। इस घटना के बाद छात्रावास की वार्डन को हटा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक छोटी सरवन के पास चंद्रोसा गांव निवासी गीता पिता बालू कल सुबह कीटनाशक पी लिया, जिसे उपचार के लिए परिजन बांसवाड़ा ले गए, जहां गीता ने दम तोड़ दिया। गीता के पिता बालू गुरुवार को ही अपनी बेटी को हॉस्टल से घर लेकर आए थे। गीता अपनी सहेली कृष्णा डामोर की मौत को लेकर काफी दूखी थी।

बता दें कि कृष्णा डामोर की हॉस्टल की छत से गिरने से मौत हुई और उस मौत पर परिजनों ने सवाल खड़े करते हुए पैनल पीएम करवाया। कलेक्टर ने मामले की जांच की जिम्मेदारी एसडीएम को सौंपी है। अभी यह जांच पूरी भी नहीं हुई कि कृष्णा की सहेली गीता ने कल अपने घर पर कीटनाशक पी लिया। जहर सेवन के बाद परिजन उसे बांसवाड़ा ले गए जहां गीता की भी जान चली गई। गीता के निधन की पुष्टि कृष्णा के पिता बहादुर सिंह डामोर ने की।

उनके मुताबिक कृष्णा और गीता पक्की सहेली थी और शायद कृष्णा की मौत का सदमा गीता बर्दाश्त नहीं कर पाई। इधर एक के बाद एक छात्रा की मौत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। प्रशासन ने छात्रावास की वार्डन सीमा कनेरिया को पद से हटा दिया है। वार्डन की जिम्मेदारी सुनीता हारी को दी गई है। बताया जा रहा है कि जिस वार्डन को पद से हटाया गया उसकी नियुक्ति में ही नियमों की अनदेखी हुई थी।