भतीजे को जमीन देने का वादा कर चाचा ने करवाया किडनी ट्रांसप्लांट, बाद में मुकरा, ममाल दर्ज

Chhattisgarh Crimes

सरगुजा। अब तक आपने पैसों, जमीन और संपत्ति के ठगी के मामले तो खूब देखे और सुने होंगे, लेकिन सरगुजा में किडनी ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सबसे बड़ी बात ये कि किडनी की ठगी और किसी ने नही बल्कि सगे चाचा ने अपने भतीजे को अपना बड़ा बेटा बनाकर की है। दरअसल राजेन्द्र धर दुबे की दोनों किडनियां खराब हो गई थी। ऐसे में डाक्टर ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी, लेकिन राजेंद्र धर दुबे के 2 बेटो और पत्नी ने किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए अपनी किडनी देने से मना कर दिया। इसके बाद राजेंद्र दुबे ने अपने भतीजे रविंद्र धर दुबे को अपना बड़ा बेटा बताते हुए किडनी ट्रांसप्लांट करा ली। इसके एवज में राजेंद्र धर दुबे ने रविंद्र धर दुबे को जमीन देने के साथ ही उसके बच्चों की परवरिश का आश्वासन दिया था, लेकिन जैसे ही किडनी ट्रांसप्लांट हुई वैसे ही राजेंद्र धर दुबे ने अपना वसीयतनामा चेंज करा लिया और साथ ही रविंद्र धर दुबे को कोई भी संपत्ति देने से मना कर दिया।

ऐसे में किडनी देने के साथ ही संपत्ति से वंचित होने के कारण रविंद्र धर दुबे ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र धर दुबे और पत्नी कौशल्या दुबे सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज किया है। पीड़ित का यह भी कहना है कि राजेंद्र धर दुबे ने अपनी पत्नी के नाम की जमीन का वसीयतनामा खुद तैयार किया और उसके साथ धोखाधड़ी की है। ऐसे में यह अपने आप में पहला मामला होगा जब किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया होगा। अब देखना होगा कि कोतवाली पुलिस कब तक आरोपियों की गिरफ्तारी कर पाती है और इस मामले में क्या खुलासा होता है? लेकिन जिस तरह से किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर धोखाधड़ी की गई है, वह मामला गंभीर है और इसमें बड़ी गड़बड़ी को भी अंजाम दिया गया है।