भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विकासखंड स्थानीय संघ बागबाहरा के तत्वावधान में तीन दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर संपन्न

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विकासखंड स्थानीय संघ बागबाहरा के तत्वावधान में 1 मार्च से 3 मार्च तक तीन दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन किया। कस्तूरबा विद्यालय सुनसुनिया में ईश प्राथना और झण्डा गीत से शिविर संचालक अरुण कोसे ने इसका शुभारंभ कराया। द्वतीय दिवस दिन भर के पाठ्यक्रम पश्चात रात्रि में कैम्प फॉयर के अवसर में स्काउट गाइड अपने हाथों में मोमबत्ती लिए चारों दिशाओं से शांति, प्रेम, सतभावन, मित्रता का संदेश लेकर आए।

तृतीय दिवस सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। मॉ सावित्री लैब के संचालक, स्काउट गाइड संघ के सदस्य ललित चक्रधारी ने स्काउट गाइड के बच्चों की ब्लड ग्रुप के जानकारी हो इस उद्देश्य से इस शिविर में नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जाँच करवाया।

Chhattisgarh Crimes

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार कोवाची, सुश्री गौरी मोवले, सचिव भीमसेन चंन्द्राकर , भूषण साहू, जेनेबिबा तिर्की, श्रीमति रक्षा साहू, डी बसंत साव, राम गोपाल दिवान, जय राम पटेल, मनोज दिवान,चुम्मन नारंगे,व्यास नारायण बंजारे, विजय सिन्हा, श्रीमती विणा साहू, गौरी यादव, चन्द्रकान्ता महिलवार, शेष नारायण साहू कैम्प को सकुशल संचालन किए। जिसमे स्काउट गाइड को प्रवेश से लेकर तृतीय सोपान तक के पाठठ्यक्रमों मुख्य रूप से स्काउटिंग आंदोलन की उत्पत्ति, प्रतिज्ञा, नियम, आदर्श वाक्य, चिन्ह, शैल्यूट, वर्दी, की जानकारी, ध्वज, राष्टगान प्रार्थना, झंडा गीत, टोली की जानकारी, स्वास्थ्य के नियम, हाथ व शीटी के संकेत, रस्सी के सिरे सुरक्षित करना, प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान, भलाई के कार्य, आग जलाना, भोजन बनाना, अनुमान लगाना, , आदि पाठ्यक्रमो से अवगत कराया।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Chhattisgarh Crimes

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष पंकज हरपाल, उपाध्यक्ष सिकंदर ठाकुर , श्रीमती निर्मला देवांगन, राजेश सोनी, बंशी चंन्द्राकर, मदन देवांगन, देवेश साहू, गिरीश पटेल, अशोक अग्रवाल, मनोज एस गोयल, ललित चक्रधारी, भक्त राम मांझी मौजूद थे।