कलेक्टर दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चलाया गया साफ- सफाई का विशेष अभियान

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद. श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरे देशभर में जोर-जोर से की जा रही है. गरियाबंद जिले में भी कार्यक्रम की तैयारी के लिए मंदिर देवालयों एवं धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई कर सजाया जा रहा है. आज कलेक्टर दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में गरियाबंद शहर से लगे गांव मरौदा के भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में साफ- सफाई का विशेष अभियान चलाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और नगर पालिका गरियाबंद के जनप्रतिनिधि व नागरिक मौजूद रहे.

Chhattisgarh Crimes

भूतेश्वर महादेव परिसर में सभी लोगों ने मिलकर परिसर के आसपास फैले कचरों और कूड़ा करकट को इकट्ठा कर उन्हें एक जगह निष्पादित किया. साथ ही सभी लोगों ने वहां स्वच्छता का संकल्प भी लिया. लोगों ने अपने आसपास क्षेत्र को साफ-सफाई रखने के लिए एक दूसरे को प्रेरित भी किया.

Chhattisgarh Crimes

इस अवसर पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में श्री राम लला राम प्रतिष्ठा की तैयारी पूरे देश में की जा रही है. जिले में भी सभी लोग खुश हैं और खुशी के माहौल में मंदिर और देवालयों को सजाया जा रहा है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिला और विकासखंड मुख्यालय में भक्तिमय और मानस गान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर जिले के पंजीकृत मानसगान मंडलियों को 5-5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. आज भूतेश्वर महादेव देव परिसर में 5 मानस मंडलियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीएम भूपेन्द्र साहू, सीएमओ आशीष तिवारी, जनपद सीईओ पदमिनी हरदेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष लालिमा ठाकुर, नगर पालिका गरियाबंद के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन एवं नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारी सहित आसपास गांव के ग्रामीण मौजूद रहे.