पोषण माह कार्यक्रम के तहत शोभा में पौधारोपण, पोषण वाटिका का किया गया निर्माण

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 20 किमी दूर ग्राम शोभा मे पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग मैनपुर द्वारा किया गया था इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, सरपंच श्रीमती रमुला बाई, सहायक परिक्षेत्रा अधिकारी भोजराम साहू सहित पंचायत प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Chhattisgarh Crimes

इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने विभाग द्वारा लगाये गये पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए पोषण माह के तहत आयोजित गतिविधियों की तरीफ किया। कार्यक्रम के दौरान पोषण वाटिका का निर्माण एवं पोषक तत्वों वाले पौधो का रोपण भी किया गया जिसमें अतिथियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण एवं उनके देखभाल का संकल्प लिया गया। पोषण वाटिका निर्माण को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ- साथ पोषण से संबंधित जागरूकता को भी बढ़ाना है क्योंकि पेड़- पौधे हम लोगों की ज़िंदगी के लिए जितना आवश्यक है उतना ही पोषण भी जीवन के लिए आवश्यक हैं और इनका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है।

पर्यवेक्षक श्रीमती कविता ठाकुर ने बताया कि सही पोषण से बच्चों की सेहत में सुधार होता है और यह उनके विकास में सहायक होता है। स्थानीय स्तर पर पोषण संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करना आवश्यक है ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके और सभी लोग स्वस्थ जीवन जी सकें। कार्यक्रम में विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, बच्चों और युवाओं के पोषण पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सहायक परिक्षेत्र अधिकारी भोजराम साहू, वनरक्षक ऋषि कुमार ध्रुव, पर्यवेक्षक नाजिया हसन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुंती सांडे, शैलेन्द्री मरकाम, रामेश्वरी, योगेश्वरी, जागेश्वरी नागेश, सुरेखा, प्रेमबाई, दुलारी, रेखा, बिराजो जगत, भामेश्वरी ध्रुव, धनकुंवर, प्रेमलता, शिवबती, सीमा, मथुरा, कुंती, कमला खिरमती सहित ग्राम के लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।