जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में एक इंजीनियरिंग छात्र ने कुएं में कूदकर जान दे दी। 31 वर्षीय युवक के आत्महत्या का कारण नौकरी नहीं मिलना बताया जा रहा है। सुसाइड की सूचना के बाद रांझी थाना पुलिस ने शव बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुरेंद्र देशमुख बताया जा रहा है। पता चला है कि आदर्शनगर निवासी सुरेंद्र 2012 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। लेकिन योग्यता के बाद भी सुरेंद्र को नौकरी नहीं मिली। उसे हर जगह निराशा हाथ लग रही थी।
इससे परेशान होकर सुरेंद्र ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है। जिसमें युवक के नौकरी को लेकर परेशान रहने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक मामले में कुछ भी बयान नहीं दिया है। दूसरी ओर बेरोजगार युवक के सुसाइड की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। रांझी पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।