17 लाख रुपए के गांजा के साथ 5 अंतरराज्जीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कोंडागॉव। कोण्डागांव पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार। अलग अलग दो प्रकरणों में 1 नग सेमी आटोमैटिक पिस्टल 5 जिंदा कारतूस सहित 5 आरोपी गिरफ्तार। जप्त गांजा कुल 354.670 किलोग्राम कीमती 17 लाख 73 हजार रू0।

जानकारी के मुताबिक जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी भा0पु0से0 के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव कपिल चन्द्रा एवं उप पुलिस अधीक्षक निकिता तिवारी के पर्यवेक्षण में दिनांक 20.11.2020 को मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना कोण्डागांव पुलिस के द्वारा दो अलग अलग प्रकरणों में अंतर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्कर करने वाले 5 आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट तथा आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । दोनो प्रकरणों में कुल 354.670 किलोग्राम गांजा जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 17 लाख 73 हजार रुपए तथा एक नग पिस्टल जप्त किया गया।

Chhattisgarh Crimes

प्रकरण 01
आरोपी
1.प्रहलाद कलाल पिता शंकर लाल कलार जाति कलाल उम्र 22 वर्ष सा0पाल थाना बस्सी पोस्ट -बस्सी जिला चितोंडगढ राजस्थान, दुगार्पाल मेवाडा पिता रमेश चन्द्र जाति कलाल उम्र 21 वर्ष ग्राम टोलुका लुहारिया थाना जावदा निमडी तहसील रावतभांटा जिला चितोड़गढ़ राजस्थान
जप्त सामाग्री

54.670 किलोग्राम गांजा
02 नग मोटर सायकल
कुल कीमती लगभग 2 लाख 73 हजार रुपए

प्रकरण 02
नाम आरोपी
3..पकंज केशरवानी पिता राम बाबू केशरवानी उम्र 33 वर्ष जाति बनिया सा0 इलाहाबाद बेनीगंज एकोसी कालेज के पास थाना कुलदाबाद चैकी जिला ईलाहाबाद उत्तर प्रदेश ,
4. इंद्रजीत द्विवेदी पिता रमाशंकर द्विवेदी उम्र 35 वर्ष जाति बामन सा0 नौढिया तरहार पो0 नौढिया तरहार थाना लालपुर ईलाहाबाद बारा उत्तर प्रदेश ,
5. दया नायक पिता मनोहर नायक उम्र 37 वर्ष जाति गांडा सा0 रायपुर कौलाशपुरी बुढा तालाब के पास थाना सिटी कोतवाली रायपुर जिला रायपुर

जप्त सामाग्री
300 किलोग्राम गांजा
ईनोवा वाहन क्र0 UP 70EX 4991

01 नग सेमी आटोमैटिक पिस्टल 05 जिंदा कारतूस मोबाईल एवं अन्य सामाग्री कुल कीमती लगभग 15 लाख रुपए उक्त दोनो प्रकरणों के आरोपियों के विरूध्द थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 347/2020, 348/20 धारा 20 बी नार0 एक्ट 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी किया गया है। उक्त कार्यवाही में हाईवे पेट्रोलिंग के सउनि रामरतन मरकाम, प्रआर 43 पुरूषोत्तम सोनवानी, प्रआर 98 श्यामलाल नेगी, आर0 744 संतोष कोडोपी, आर0 626 रोहित खेलवारे, आर0 733 आशुतोष तिवारी , आर0 496 ललित सुधाकर , आर0 795 दीपक हलदार , थाना कोतवाली के निरीक्षक नरेन्द्र पुजारी , सउनि लोकेश्वर नाग, पिताम्बर कठार, दिनेश पटेल प्र0आर0 90 नरेन्द्र देहरी, प्र0आर0 39 देवानचंद कोलियारा, प्रआर 31 गनपत कश्यप, आर0 592 राजेन्द्र तिर्की, आर0 431 वेदराम चंदेल, आर0 316 रामचंद मरकाम, आर0 297 रमेंश मरकाम , आर0 405 सुनिल जैन , आर0 279 अशोक मरकाम के द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में विशेष योगदान रहा।