रायपुर. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया एम्स में CCHB के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सरोज पांडे भी शामिल हुए. मीडिया को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, मोदी जी के नेतृत्व में देश बदल रहा है. देश आगे बढ़ रहा है. हेल्थ सेक्टर में भी बहुत आमूलचूल परिवर्तन हो रहा है.
केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोई भी देश को समृद्ध होना है तो जरूरी है देश के नागरिक स्वस्थ रहे. स्वस्थ नागरिक स्वस्थ समाज का निर्माण करेगा. स्वस्थ समाज समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है. कोविड के दरमियान हमने बहुत कुछ सीखा है. देश में प्राइमरी हेल्थ सेक्टर में काम करने के लिए 16 सौ से अधिक हेल्थ एंड अवेंजर्स कार्यक्रम रखे हैं. सेकेंडरी केयर के लिए डिस्टिक और हर डिस्ट्रिक्ट में मेडिकल कॉलेज बनने का काम तेज गति से चल रहा है.
उन्होंने कहा, वैसे ही आज देश में 16 एम्स का काम कार्य निर्माण पूरा हो चुका है और कई एम्स का कार्य चल रहा है. कोविड-19 जब आया उस वक्त मोदी जी ने निर्णय किया कि देश में हेल्थ सेक्टर में खर्च कर किया जाएगा. आज रायपुर में एम्स में खर्च से 100 करोड़ यूनिट का किया है. यूनिट में 100 से अधिक ऑक्सीजन फैसिलिटी होगी.
उन्होंने कहा, जब देश में और हमारे क्षेत्र में कोई भी हेल्थ एजेंसी हो जाती है ऐसी स्थिति में हमें काम में आएगा. जब इमरजेंसी नहीं होगी ऐसी स्थिति में और लोगों के लिए उपयोग में आ सकता है. इसी उद्देश्य से के तहत 750 डिस्टिक में का खर्च किया जाएगा. 100 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा. रायपुर में सुविधा युक्त CCHB रायपुर, छत्तीसगढ़ के लिए उपयोगी होगा.