केंद्रीय गृहमंत्री ने 7 राज्यों के DGP को रायपुर बुलाया, नक्सलवाद के खिलाफ बन रही रणनीति

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सलवाद के खात्मे को लेकर रायपुर के रिजॉर्ट में बड़ी बैठक कर रहे हैं। मीटिंग में छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों के DGP, पैरा मिलिट्री फोर्स के चीफ और राज्य सरकार के सचिवों को बुलाया गया है। इसके साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, CM विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा भी शामिल हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति की बैठक प्रारंभ

इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के DGP, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के अफसर अपने प्रदेश में नक्सल स्थिति का ब्योरा देंगे।

इन बातों पर हो रही चर्चा

अमित शाह बैठक में इस पर भी चर्चा करेंगे कि एक प्रदेश दूसरे प्रदेश की एंटी नक्सल ऑपरेशंस में मदद कर रहे हैं या नहीं।

  • नक्सल प्रभावित प्रदेशों के बीच इंटेलिजेंस इनपुट ट्रांसफर
  • नक्सलियों के की मूवमेंट की जानकारी एक दूसरे को देना
  • नक्सलियों की फंडिंग सोर्सेस का पता लगाकर उसे रोकना
  • नक्सलियों पर सरेंडर को लेकर दबाव बनाना
  • नक्सलियों की वजह से मारे गए लोगों के परिवारों की सरकारी मदद
  • सरेंडर नक्सलियों को रोजगार, रहने की सुविधाएं देने पर बात
  • शहीद जवानों के परिवारों को सुविधा, रोजगार देने पर चर्चा की जा रही है।