राजधानी रायपुर के सभी 70 वार्डाें में रविवार को टीकाकरण महा अभियान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में कोविड टीकाकरण अभियान को गति देने रायपुर नगर निगम शहर के सभी 70 वार्डाें में 27 जून को टीकाकरण महा अभियान चलाएगा। इसमें 10 जोन के कमिश्नर अपने-अपने जोन के 151 उप अभियंता की वार्डवाइज डयूटी लगाकर रविवार को सुबह 10 से 11 बजे तक वार्ड पार्षद के साथ घर-घर जाकर दस्तक देंगे। कोरोना महामारी से आम जनता को बचाने नगर निगम टीकाकरण महाअभियान 27 जून को 10 जोन के 70 वार्ड में एक साथ चलाएगा।

इस अभियान में जोन कमिश्नर से लेकर वार्ड पार्षद और सब इंजीनियर लोगों के बीच जाकर टीकाकरण के लिए पब्लिक को प्रेरित करेंगे। महात्मा गांधी सदन में गुरुवार को महापौर एजाज ढेबर ने निगम अफसरों की बैठक ली। इसमें पार्षदों के निर्देशन में रविवार को सुबह 10 से 11 बजे तक एक घंटे की अवधि के लिए पार्षद द्वारा निर्धारित रूट चार्ट के अनुरूप घर-घर जाकर नागरिकों से संपर्क करने के निर्देश दिए। जोन कमिश्नरों को हिदायत दी गई। वे अपने-अपने जोन क्षेत्र के सभी वार्डों का सघन भ्रमण 27 जून को करेंगे। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

निगम आयुक्त, अपर आयुक्त करेंगे केंद्र का निरीक्षण

टीकाकरण के महाअभियान में नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक और अपर आयुक्त को नगर के विभिन्न वार्डों में कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति की मानिटरिंग का जिम्मा दिया गया है। ये अफसर वार्डों के टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर वहां की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे।