यह घटना ग्राम बाबू सालेटोला की है। जानकारी के मुताबिक, देर रात किसान धर्मेश साहू (34) के घर की दीवार फांदकर तेंदुआ घर में घुसा और सो रहे पालतू डॉग को अपना निवाला बनाया। इसके बाद उसे मुंह में दबाकर वापस दीवार फांदकर भाग निकला। यह पूरी घटना घर के बाहर CCTV में कैद हो गई।
सुबह उठा परिवार, तो लगी घटना की जानकारी
सुबह जब परिवार उठा, तो डॉग गायब था और आंगन में ब्लड मिला। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तब जाकर उन्हें पता चला कि तेंदुए ने डॉग का शिकार किया है। थोड़ी ही देर में यह खबर पूरे गांव में फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
पहले भी दबिश दे चुका है तेंदुआ
धर्मेश साहू ने बताया कि पहले भी तेंदुआ दो-तीन बार उनके घर आ चुका है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। शाम ढलने के होने के बाद लोग अपने घरों ने निकले के लिए डर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मामले की शिकायत कई बार वन अमला से की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
निगरानी में जुटा वन विभाग
वन मंडल अधिकारी रौनक गोयल का कहना है कि तेंदुए की शिकायत मिलने के बाद वन विभाग तेंदुए की निगरानी में जुट गया है। लोगों के घरों से सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं वहां कैमरे लगाकर निगरानी की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर रेस्क्यू कर दूसरे जगह छोड़ा जाएगा।