बैगलेस के दिन प्राथमिक शाला शुक्लाभाठा में हुए विविध कार्यक्रम

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/ मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के प्राथमिक शाला शुक्लाभाठा (गोना) मे बैगलेस शनिवार मे सुबह 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया साथ ही अंगना म शिक्षा 3.0(लईका मड़ई 2023) जिसमे 9 काउंटर के माध्यम जानकारी शिक्षक संतोष कुमार तारक द्वारा दिया गया साथ में FLN TLM प्रदर्शनीय रखा गया, इस कार्यक्रम में गांव की माताएं शामिल होकर बच्चो का उत्साह वर्धन करने के साथ बच्चो की शैक्षणिक स्तर की जांच किया गया सभी बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई बच्चो के उत्साह वर्धन के लिए बच्चो को जनपद ,और गांव के नागरिकों ने पुरस्कार दिए।

इस कार्यक्रम मे क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमति पनकीन बाई, सुकदेव पटेल, विक्रम नेताम, बृजलाल, जीवन लाल, सहदेव यसोदा,फालेश्वरी, गोमती, सुनीता,मीना,सुरुज, सुकबती,मथुरा,कुंती, चित्र रेखा, गंगा,सुशीला,शांति, गंगा, टिकेश्वरी, दसरी,संतोषी, रामबाई, निरबत, कमीला, चंद्रिका, दीपा,फुलेश्वरी, ओमबाई, प्रधान पाठक रामरतन नेताम,शिक्षक संतोष कुमार तारक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 5की छात्रा गौरी मरकाम ने किया।

Exit mobile version