वर्षों से रपटा पर पुलिया निर्माण की मांग लंबित, बरसात के दिनों में जिंदगी और मौत से जूझने मजबूर राजापड़ाव के क्षेत्रवासी

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर फैला इलाका राजा पड़ाव क्षेत्र जहां तक पहुंचने के लिए मात्र 4 डामरीकृत पक्की सड़क मार्ग है। जिस सड़क मार्ग से होकर 65 गांव पारा टोला के हजारो निवासियों का आवाजाही होता है। सड़क निर्माण के समय क्षेत्र के जागरूक जनप्रतिनिधियों के द्वारा रपटा के जगह पुलिया निर्माण की मांग किया गया था। लेकिन ग्रामीणों के मांगों को नजरअंदाज करते हुए निर्माण के समय से ही पुलिया के जगह पर संबंधित विभाग के द्वारा रपटा निर्माण कर दिया गया। जिसके कारण बरसात के दिनों में रपटा के ऊपर पानी के तेज बहाव होने से जिंदगी और मौत से जूझते हुए क्षेत्रवासियों को आवाजाही करना पड़ता है। पानी के बहाव कम होने का इंतजार घंटों खड़े होकर क्षेत्रवासियों को करना पड़ता है। एंबुलेंस की सेवा अति आवश्यक होने के बाद भी नहीं मिल पाता। मझधार मे कौन अपने मौत को गले लगायेगा। राजापड़ाव के अडगड़ी नाला, जरहीडीह नाला, शोभा नाला, कोकड़ी नाला, मोगराडीह बरगांव नाला पर पुलिया निर्माण की अति आवश्यकता है। ताकि बरसात के दिनों में आवाजाही करने वाले हजारों ग्रामीणों को मुश्किलों का मुश्किलों का सामना करना ना पड़े। क्योंकि मूलभूत सुविधाओं में सुगम आवागमन भी शामिल है। बरसों से बने रपटा क्षतिग्रस्त भी हो गया हे।आवाजाही में भयंकर परेशानी होने लगी है। ग्रामीणों को आवश्यक कार्यों के लिए घर से निकलना भी दूभर हो गया है। नाले में बने रपटा के क्षतिग्रस्त हो जाने से पैदल पार करना भी हादसों को न्योता देना समान हैं।

Chhattisgarh Crimes

बारिश के मौसम में जर्जर रपटा के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मुसीबत अधिक बढ़ गई है। जिससे वाहन चालकों के साथ ही पैदल राहगीरों को भी पार होने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। मानसून के सीजन होने के कारण अभी लोगों को जर्जर रपटा पर पुलिया निर्माण की आशा करना भी नहीं है। राजापडाव क्षेत्र के पक्की सड़क मार्ग में पडने वाले तमाम रपटा पर पुलिया निर्माण की मांग छग के मुख्यमंत्री, जिला के प्रभारी मंत्री व कलेक्टर से राजापडा़व क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों ने किया है।

इस संबंध में क्या कहते हैं जागरूक जनप्रतिनिधि

राजापड़ाव क्षेत्र के पक्की सड़क मार्ग पर पड़ने वाली तमाम रपटो पर पुलिया निर्माण की सख्त जरूरत है। मुझे भी इसी मार्ग से होकर अपना गांव जाना पड़ता है। आफते को नजदीक से देखता हूं। हमारे क्षेत्र की मांग जायज है। पुलिया निर्माण की प्रपोजल शासन स्तर पर भेजा जा चुका है। निश्चित तौर पर आगामी समय में पुलिया निर्माण होगी।
संजय नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जिला गरियाबंद