Vastu Tips: क्या आप भी खाने के बाद थाली में धोते हैं हाथ? जान लीजिए इसका जीवन पर क्या पड़ता है असर

Chhattisgarh Crimes

आज हम वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानेंगे कि भोजन के दौरान किन खास बातों का ख्याल रखना जरूरी है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, भोजन करते समय इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि जितना आपको खाना है, उतना ही भोजन लें। घर में खासकर कि बच्चों की ये आदत होती है कि थाली में ज्यादा भोजन ले लेते हैं और खाते बहुत कम हैं, जिससे खाना वेस्ट हो जाता है। शास्त्रों में इसे बिल्कुल भी ठीक नहीं माना गया है। इससे घर के आर्थिक विकास में परेशानी आने लगती है। अतः बच्चों को और बाकी सब लोगों को भी ये बात जरूर समझाएं कि थाली में केवल उतना ही भोजन लें, जितना वो खा सकें। इससे घर में सब कुछ सुगम गति से चलता रहता है।

वास्तु के अनुसार, जूठा भोजन छोड़ने के साथ ही रात को घर में जूठे बर्तन भी नहीं रखने चाहिए। वहीं कुछ लोग भोजन करने के बाद थाली को टेबल और पलंग के नीचे या ऊपर कहीं भी रख देते हैं, तो बता दूं ये स्थिति भी बिल्कुल ठीक नहीं है। खाने के बाद बर्तनों को तुरंत सिंक में या घर में जहां भी बर्तन धुलते हों, वहां रखना चाहिए।

इसके अलावा ध्यान रहे कि भोजन करने के बाद कभी भी उसी थाली में हाथ ना धोएं । ऐसा करना स्वयं परेशानियों को बुलावा देनी वाली बात है। अतः भोजन के दौरान इन सब छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।