गरियाबंद पुलिस द्वारा कोतवाली के सामने किये वाहनों की जांच

Chhattisgarh Crimes
गरियाबंद। पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के निर्देशन में गरियाबंद जिले में यातायात सुदृढ़ करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को 1 सप्ताह के भीतर तीन सवारी, बिना हेलमेट, ड्रिंकिंग ड्राइविंग के वाहन चलाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर विशेष कार्रवाई के साथ ही ब्लैक स्पॉट को चिन्हांकित हेतु कड़े निर्देश दिए।

इसी कड़ी में सिटीकोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली के सामने एएसआई मिश्रा और टीम द्वारा वाहनों की जांच किया गया।जिसमें मोटरसाइकिल में तीन सवारी ,शराब पीकर वाहन चलाना , बिना हेलमेट और बिना कागजात के वाहनों को रोकर  पहना दिन होने के चलते उक्त मोटरसाइकिल चालको को समझाइश देकर छोड़ा गया । वही चार पहिया वाहनों के चालको को सीटबेल्ट पहनकर वाहन चलाने के साथ शराब पीकर वाहन न चलाने की समझाइश देकर छोड़ा गया । साथ उन वाहन चालकों को आगे ऐसी लापरवाही के चलते कड़ी अर्थदंड करने की चेतावनी दिया गया।

Exit mobile version