सीएम विष्णुदेव साय के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। दुर्ग के मठपारा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का काफिला सर्किट हाउस दुर्ग जा रहा था। इस दौरान जिला चिकित्सालय दुर्ग के सामने में मुख्यमंत्री के काफिला के पीछे चल रही दो गाड़िया आपस में टकरा गई।

मार्ग से गुजरने के दौरान सड़क किनारे एक गाय थी, जो अचानक सड़क पर आ गई। घटना के समय वाहनाें की गति कम थी। इस वजह से बड़ी अनहोनी टल गई। घटना में मुख्यमंत्री के वाहन को कुछ भी नहीं हुआ। काफिले में शामिल एक गाड़ी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है लेकिन मुख्यमंत्री का काफिला रूका नहीं। मुख्यमंत्री सुरक्षित सर्किट हाउस पहुंच गए।

Exit mobile version