रायपुर। राजधानी के फाफाडीह इलाके में स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर हथौड़ी से वारकर लूट करने वाले शातिर लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। 23 अगस्त को केंद्र में ग्राहक बनकर आये लुटेरे ने संचालक याला प्रकाश को हथौड़ी से वारकर लॉकर से नगदी लूटकर फरार हो गया था। पूरी वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई थी। गंज थाना में दर्ज हुआ था लूट का मामला। पुलिस आज शाम पूरे मामले का खुलासा करेगी।
फोटोकॉपी कराने के बहाने रायपुर में लूटेरे ने SBI सेवा केंद्र के संचालक के सिर पर हथौड़ा मारा और कैश काउंटर में रखे पैसे लेकर फरार हो गया, सीसीटीवी वीडियो में देखिए इत्मीनान से आरोपी घटना को अंजाम दे रहा है। रायपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया है।
@gyanendrat1 pic.twitter.com/C7yCYRvQ3b— Ravi Miri ABP News (@Ravimiri1) August 25, 2022
घटना मंगलवार के शाम की है। याला प्रकाश एसबीआइ के ग्राहकों के पैसे ट्रांसफर करने का काम करते है। यहां फोटो कापी और स्टेशनरी से जुड़ा काम वे करते हैं। लुटेरा ग्राहक बनकर केंद्र में आया। पहले उसने फोटो कापी करवाई। इसके बाद अपने बैग से हथौड़ी निकालकर तीन बार जोर-जोर से याला के सिर पर वार किया।
इस हमले में याला वहीं बेहोश होकर गिर पड़े और लुटेरा काउंटर से नकदी लेकर फरार हो गया था। हमले में घायल याला प्रकाश की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। उनका इलाज जारी है।