अंबिकापुर। हनुमान जी का सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें में हनुमान जी उड़ान भरते हुए नजर आ रहे हैं. जी हां… ये ड्रोन वाले हनुमान जी हैं. ये वीडियो छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का बताया जा रहा है.
ये वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. एक शोभायात्रा के दौरान ये वीडियो बनाया गया है. शोभायात्रा में देवी देवताओं की कई मनमोहक झांकियां सजाई गई थीं. इनमें से एक हनुमान जी की भी झांकी थी. इस वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान कह रहे हैं कि कुछ दिन पहले मैं एक वीडियो देख रहा था. मेरे देश के लोगों की सोच कैसी है और ड्रोन का ये भी इस्तेमाल हो सकता है? एक स्थान पर रामायण का मंचन हो रहा था, तो हनुमान जी को जड़ी बूटी लेने के लिए जाना था, तो लोगों ने ड्रोन पर हनुमान जी को भेजा.
नए भारत का नया सामर्थ्य! pic.twitter.com/QNaATCn92X
— BJP (@BJP4India) October 27, 2023
That’s the beauty of my country
हमे कन्न कन्न में भोलेनाथ
और
हर पवन के झोंखें में हनुमान नजर आतें हैं 🙏#जय__जय__श्री__राम #जय_हनुमान pic.twitter.com/lOkGr1LNuw— Dr MJ Augustine Vinod 🇮🇳 (@mjavinod) October 25, 2023