मेरठ। यूपी के मेरठ से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक ऐस शख्स को पकड़ा है जिस पर शादी की पार्टियों में तंदूर की रोटी में थूक लगाकर बनाने का अरोप है। एक शादी समारोह में शख्स ने तंदूर में रोटी सेकते समय थूक लगाते दिखाई दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कहा कि शख्स की इस हरकत से कोरोना बीमारी फैल सकती है, वहीं कुछ अन्य लोगों ने कहा कि थूक लगी रोटी खाने से उनका धर्म भ्रष्ट हो गया, इस बीच एक संगठन द्वारा आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया गया, जिसके बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस स्टेशन हाजा में शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि अरोमा गार्डन गढ़ रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नौशाद उर्फ सुहेल शादी में रोटियां बनाते समय थूक लगाता हुआ दिख रहा है, शिकायत के मुताबिक, नौशाद के रोटियों पर थूक लगाने की वजह से खाना खाने वाले लोगों को कोरोना बीमारी हो सकती है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 269, 270, 118 और महामारी अधिनियम की धारा 03 की तहत नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर नौशाद का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह बीते 16 फरवरी का है, यह वीडियो मेरठ के अरोमा गार्डन गढ़ रोड थाना मेडिकल क्षेत्र में बनाया गया था, वीडियो नौशाद ने खुद बनाया था। आरोपी नौशाद को पुलिस ने शनिवार शाम को गिरफ्तार किया, जिसके बाद पुलिस ने नौशाद से पूछताछ की, इस दौरान नौशाद कबूल किया है कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति वही है, उसने रोटी बनाते समय थूक लगाया था।
इसके हाथों की रोटी कौन-कौन खाना चाहेगा pic.twitter.com/x8GFXbrlUy
— @tweetBYपत्रकार (@kumarayush084) February 19, 2021