विदेश से एमबीबीएस व फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) पास करने वाले छात्रों की इंटर्नशिप के 651 सीटें खाली हैं। प्रदेश के 15 सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप की कुल 870 सीटें हैं। पहले राउंड में 223 सीटें अलॉट की गई थीं। इनमें 219 छात्रों ने प्रवेश लिया है।
बाकी सीटों को भरने के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। छात्र 16 जून तक आवेदन करने के साथ च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। प्रदेश के पुराने कॉलेजों में कम, जबकि नए कॉलेजों में ज्यादा छात्रों को इंटर्नशिप करने की अनुमति दी गई है।
डीएमई कार्यालय ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दोबारा शेड्यूल जारी किया है। एफएमजीई पास छात्र 4 से 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए राज्य के छात्रों को 11 हजार व दूसरे राज्यों के छात्रों को 26 हजार रुपए शुल्क जमा करना होगा। छात्रों को प्रतिमाह 15600 रुपए स्टायपेंड भी दिया जाएगा। इस तरह छात्रों को एक साल की इंटर्नशिप में 1.8 लाख से ज्यादा स्टायपेंड मिलेगा।
मार्च 2023 में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण प्रदेश ही नहीं, देश के विभिन्न राज्यों के छात्रों की परेशानी बढ़ गई थी। ऐसे में एनएमसी ने नियमों में बदलाव करते हुए विदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई चुके छात्रों को देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप करने की अनुमति दी गई है।
सीनियर मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. मानिक चटर्जी व कैंसर सर्जन डॉ. युसूफ मेमन के अनुसार, इंटर्नशिप की अनुमति देना एनएमसी का अच्छा कदम है। दूसरे राज्यों के छात्र छत्तीसगढ़ में इंटर्नशिप कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें हर माह तय स्टायपेंड भी दिया जाएगा। इंटर्नशिप एक साल करनी होती है। इसके बाद ही सीजीएमसी में रजिस्ट्रेशन हो पाएगा।
कॉलेज – सीट – खाली
जगदलपुर – 09 – 01
कांकेर – 125 – 118
कोरबा – 125 – 59
महासमुंद – 125 – 61
शंकराचार्य – 11 – 09
बालाजी – 150 – 145
रिम्स – 11 – 08
रावतपुरा – 150 – 150
अभिषेक – 100 – 100
ये दस्तावेज अपलोड करना जरूरी
एफएमजीई सर्टिफिकेट या स्कोर कार्ड
मूल निवासी छत्तीसगढ़ का
50 रुपए के स्टांप में शपथपत्र।