ग्राम मजरकट्टा सरपँच ने विटामिन ए की सिरप पिलाकर किया शिशु संरक्षण माह का किया शुभारंभ

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिले में शिशु संरक्षण माह का आयोजन 24 अगस्त से 28 सितंबर 2021तक किया जा रहा है। अभियान के दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित स्वास्थ्य कार्यक्रम की गतिविधियों का सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। शिशु संरक्षण माह के सफल क्रियान्वयन हेतु सूक्ष्म माईकोप्लान तैयार कर समस्त तैयारियों पूर्ण की जा चुकी है ,इस कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम मजरकट्टा के सरपंच भूपेंद्र ध्रुव के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में विटामिन ए अनुपुरण- 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को छः माह के अंतराल में विटामिन ए और छै माह से पांच वर्ष के बच्चों को रक्ताल्पता की कमी को दूर करने के लिए आयरन सिरप सप्ताह में दो बार दिया जाना है।गर्भवती महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड का वितरण प्रथम तिमाही पश्चात दिया जाना है। कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन बच्चों का वजन किया जाना।अति कुपोषित बच्चे जो अति गंभीर की श्रेणी में है,उन्हें चिन्हांकित कर पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती किया जायेगा टीकाकरण में नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को टीके लगवाया जायेगा। कार्यक्रम में रोजगार सहायक योगेंद यादव ,आर एच ओ एस तिवारी ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति चंद्राकर और सहायिका के साथ समस्त मितानिन शामिल थे ।