किशन सिन्हा छत्तीसगढ़ क्राइम
छुरा. ग्राम मड़ेली के समीप घुनघुटी नाले पर एरिकेशन विभाग द्वारा एक चेकडेंम का निर्माण आस पास के गांव में खेती हेतु जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बनाया गया है जिसे नहर के माध्यम से मड़ेली कोरासी करकरा व रानीपरतेवा तक पहुचाने का लक्ष्य है इसी कड़ी में नये नहर निर्माण के लिए रोड को तोड कर ग्राम करकरा के मुख्य मार्ग पर पुलिया बनाया गया निर्माणकार्य के बाद काटे गए रोड के शेष क्षेत्र में कांकरेटी करण या फिर डामरीकरण ना करके गड्ढे में केवल मिट्टी भर दिया गया जिससे पुलिया के अगल बगल के रोड धसने लगा है जिससे से आवागमन में भारी परेशानी हो रही।
राशन व स्वास्थ्य की सुविधा बाधित
नये नहर निर्माण के लिए रोड को तोड़ कर पुलिया बनाई गई है, लेकिन पुलिया के अगल-बगल के रोड धसने की वजह से आवागमन में परेशानियाँ हो रही हैं। इस कारण राशन और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आपात कालीन वाहन स्कुल बंसे मालवाहक गाड़ियों के आवा जाही प्रभावित रही है और रोजमर्रा के कार्यो हेतु भारी दिक्कतें उत्पन्न हो रही है।
इस समस्या को दूर करने के लिए संबंधित विभागों को जल्द से जल्द रोड की मरम्मत और पुलिया के आसपास की सड़कों को सही करने के निर्देश दिए जाने चाहिए। जनता की सुविधा के लिए इन कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करना आवश्यक है।
नहर निर्माण के लिए की गई खुदाई और पुलिया निर्माण ने स्थानीय निवासियों के लिए एक नई समस्या खड़ी कर दी है। पुलिया के निर्माण के दौरान रोड को तोड़ दिया गया था, जिससे पुलिया के दोनों तरफ के रोड भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति ने न केवल आम यातायात को प्रभावित किया है, बल्कि राशन और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता में भी बाधा उत्पन्न कर दी है।
इस विषय पर ग्रामीणों के रोड़ दुस्तगी के मांग पर जिम्मेदार अधिकारियों ने गढ़ो पर मुरम डलवाने का कार्य तो किया जो की समस्या के समाधान न होकर और जटिल समस्या बन गया बरसात होने कि वजह से मुरम किचड़ में तब्दील हो गया है