ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में जड़ा ताला

Chhattisgarh Crimes

मोहला-मानपुर। मानपुर में जिला अस्पताल और विभिन्न जिला कार्यालयों की स्थापना करने की मांग पिछले तीन दिनों से ग्रामीण कर रहे हैं. ग्रामीण चक्काजाम कर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं आज प्रदर्शन करते हुए गुस्साए आंदोलनकारियों ने तहसील कार्यालय में ताला जड़ दिया. जिससे कार्यालय के कई कर्मचारी पुलिस अफसर और जवान अंदर फंस गए हैं. वहीं मौके पर एसडीएम, एसडीओपी, एडिशनल एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.

कई गांवों के ग्रामीण एकजुट होकर मानपुर में जिला अस्पताल और विभिन्न जिला कार्यालयों की मानपुर में स्थापना करने की मांग कर रहे हैं. पिछले तीन दिन से ग्रामीण मानपुर में चक्काजाम कर आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन से करीब 60 घंटे से लगातार नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे और सभी छोटे बड़े मार्ग ठप हैं.

वहीं आज आंदोलनकारी ग्रामीणों ने मानपुर तहसील कार्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों के ताला जड़ने से कई कर्मचारी, पुलिस अफसर और जवान कार्यालय में फंस गए. आंदोलनकारी तहसील कार्यालय को चारों ओर से घेर कर धरने पर बैठे हैं. मौके पर एसडीएम, एसडीओपी, एडिशनल एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. बताया जा रहा है कि ग्रामीण कलेक्टर के आंदोलन स्थल में न आने से आक्रोशित हुए हैं.