- बस्ती के सबसे निचली जगह पर पानी टंकी के किया जा रहा निर्माण
- पानी टंकी निर्माण हेतु खोदे गये गड्ढे से दो शासकीय भवन के घसने का है डर
- पीएचई विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा लापरवाही
गरियाबंद। जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत मालगांव में हो हरे पानी टंकी निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध, ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम मालगांव में हमेशा से पीने की पानी का भारी समस्या है और वर्तमान में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण हेतु 85 लाख रुपए राशि स्वीकृत हुआ है जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है, परंतु जिस जगह पर पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है वह उपयुक्त जगह नहीं है। व गांव के सबसे निचली जगह है साथ ही टंकी के दोनों तरफ शासकीय भवन है उसकी बीचो-बीच खुदाई कर दिया गया है जिससे शासकीय भवन कभी भी धस कर गिर सकता है।
पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा पानी टंकी निर्माण हेतु बस्ती का सबसे ऊपर जगह को गांव वालों की सहमति से प्रस्तावित किया गया था उस जगह में ना बनाकर दूसरे जगह बनाया जा रहा है जिस पर गांव वालों ने घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए पानी की समस्या से हम पहले जूझ रहे हैं। यदि पानी टंकी का निर्माण उक्त जगह में होता है तो गांव के आधा बस्ती में पानी नहीं पहुंच पाएगा इसको नजर में रखते हुए गांव में मीटिंग कर ग्राम समिति द्वारा प्रस्ताव बनाकर पानी टंकी निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गई है साथ ही पीएचई विभाग के अधिकारियों को गांव में बस्ती के समक्ष मीटिंग कर गांव वालों के अनुरूप पूर्व में प्रस्तावित जगह पर पानी टंकी निर्माण के लिए बात रखी गई है।
मालगांव के ग्रामीण व समाजसेवी भीम निषाद ने बताया की पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मनमानी करते हुए गांव के लोगों को बगैर पूछे गलत जगह पर पानी टंकी निर्माण करा रहे हैं यदि उस जगह में पानी टंकी निर्माण होता है तो गांव वालों को पानी की समस्या हमेशा के लिए बना ही रहेगा जिस जगह पानी टंकी निर्माण किया जा रहा है वहां पर सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है जिससे भविष्य में गांव वालों को पानी जनित रोगों का भी सामना करना पड़ सकता है।
जिसको देखते हुए रविवार को गांव में काम बंद कराकर महिला पुरुष का विशेष मीटिंग रखा गया। भारी संख्या में महिला पुरुष मीटिंग में सम्मिलित होकर पानी टंकी के लिए खोदे गये गड्ढे का ग्रामीणों द्वारा निरीक्षण किया गया वह पंचायत प्रस्ताव बनाया गया और तत्काल काम को रोक कर उपयुक्त जगह में पानी टंकी का निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव बनाया गया। मीटिंग में मुख्य रूप से सालिक राम निषाद, सलीम खान, धरमु निषाद, भीखम नेताम, भुनेश्वर निषाद, फिरतू ध्रुव, नरदू निषाद, नाथू ध्रुव, हेमलाल निषाद, राजकुमार यादव, रहीम खान, मुकेश ध्रुव, दुर्गेश यादव, झनक सिन्हा, दुखिया बाई ध्रुव, बुधिया बाई निषाद, फूलबासन यादव, हीरा निषाद, अनीता सेन उपस्थित रहे।