नर्रा के ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, भीड़ हटाने पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

महासमुंद। नर्रा में पुलिस गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बतादें कुछ माह पूर्व पुलिस (Police) वाहन में तोड़फोड़ मामले में ग्राम नर्रा के तीन युवकों को गिरफ्तार किए जाने के बाद कोमाखान नर्रा मार्ग दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने बाधित रखा। रविवार देर शाम हुई ग्रामीणों की बैठक में निर्णय लिया गया था कि सोमवार को कोमाखान थाना का घेराव किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को 13 ट्रेक्टर में करीब 400 ग्रामीण घेराव करने निकले थे। सूचना पर घटना स्थल पर  पुलिस (Police) ने कांदाझरी नाला से पहले ही ग्रामीणों को रोक दिया गया। 5 घंटे तक डटे रहने के साथ ग्रामीण 3 लोगों की रिहाई की मांग करते रहे।

पुलिस द्वारा बातचीत के लिए 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को आमंत्रित किया गया। जिसके बाद भी ग्रामीण गिरफ्तार युवकों की रिहाई की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद शाम तक ग्रामीण वहीं बैठकर नारेबाजी करते रहे और देर शाम तक रिहाई नही होता देख ग्रामीणों द्वारा पथराव किए जाने की खबर है। जिसके बाद पुलिस द्वारा स्थिति को काबू करने और भीड़ को तितर बितर करने आंसू गैस के गोले भी दागे गए। इस दौरान बाधित रास्ते को खोलने पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर हल्का बल प्रयोग किए जाने की भी खबर है। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, ग्रामीणों प्रदर्शन स्थल से पुलिस ने खेदेड़ दिया है।