कोरोना की रोकथाम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की वर्चुअल बैठक, बड़े अधिकारी भी शामिल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल बैठक में राज्य के 10 जिलों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, अस्पतालों में इलाज के प्रबंध की समीक्षा कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव भी बैठक में जुड़े।

मुख्यमंत्री निवास में मुख्य सचिव अमिताभ जैन और मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी उपस्थित हैं। स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी.पिल्ले तथा बेमेतरा, राजनांदगांव, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायपुर रायगढ़, बलौदा बाजार, जशपुर, दुर्ग और कोरबा जिले के अधिकारी वर्चुअल रूप से बैठक में जुड़े।