विश्व हिंदू परिषद प्रमुख ने की गोधन न्याय योजना की तारीफ

काशी विश्वनाथ और मथुरा कृष्ण जन्मस्थल पर आलोक कुमार बोले- हिंदुओं को मिलना चाहिए ये जगह

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद( VHP) की तरफ से दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक की शुरुआत की गई। इस बैठक में शामिल होने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार रायपुर पहुंचे हुए हैं। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कुछ अहम बयान दिए।

बैठक में शामिल विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी

आलोक कुमार ने कहा कि काशी विश्वनाथ और मथुरा कृष्ण जन्म स्थल पर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए । यह जगह हिंदुओं की है, हिंदुओं को मिलनी चाहिए। यह विश्व हिंदू परिषद के एजेंडे में भी है, इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद कार्य कर रहा है।

देश का धार्मिक माहौल बिगड़ रहा है। धार्मिक स्थलों को लेकर उपजे विवाद की वजह से बाबरी जैसी हिंसा दोहराए जाने की चर्चा कई मंचों पर हो रही है। मीडिया से बातचीत के दौरान आलोक कुमार ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा धार्मिक स्थलों से जुड़े देश में जारी विवाद को लेकर यह कहा कि किसी भी तरह की हिंसा की घटना का वह समर्थन नहीं करते। आलोक कुमार ने दो टूक कहा कि हम जो कुछ करेंगे कानून और संविधान के बाहर जाकर बिल्कुल नहीं करेंगे, उन्होंने हिंसा की घटनाओं का विरोध किया।

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के मुस्लिम समुदाय को लेकर की गई टिप्पणी के मामले पर आलोक कुमार ने कहा कि इस पर कानून और अदालतें अपना फैसला करेंगी। इसके लिए मुस्लिम समाज द्वारा की जा रही हिंसा सही नहीं है। उनके खिलाफ भी संवैधानिक कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस सक्षम है। यदि जरूरत पड़े तो विश्व हिंदू परिषद इस मामले में सामने आएगा।

छत्तीसगढ़ में चलाई जा रही गोधन न्याय योजना को लेकर आलोक कुमार ने सराहना करते हुए कहा कि एक अच्छा कदम है। उन्होंने राम वन गमन पथ प्रोजेक्ट को भी एक अच्छा प्रोजेक्ट बताया। रायपुर के वीआईपी रोड स्थित निरंजन धर्मशाला में विश्व हिंदू परिषद की राष्ट्रीय बैठक 2 दिनों तक चलेगी । इस दौरान छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा किए जा रहे सेवा के कार्यों का प्रजेंटेशन भी होगा। आने वाले दिनों में संगठन की कार्यप्रणाली को लेकर दिग्गज अपनी राय रखेंगे।