युवा कलाकार सूरज सिन्हा और अहसन मेमन द्वारा, पुलिस अधीक्षक की स्केच छायाचित्र बनाकर किया भेंट

Chhattisgarh Crimes
गरियाबंद। जिले के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को गरियाबंद के अहसन मेमन ने युवा कलाकार सूरज सिन्हा द्वारा बनाए हुए स्केच छायाचित्र भेंट किया । मेमन ने बताया के गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल बहूत ही सरल स्वभाव एवं मिलनसार हैं पूर्व में लॉकडाउन के समय जनता के सामने आकर जनता को सरकार के दिए गए दिशा निर्देश को समझाया और कोरोना महामारी के संबंध में समझाईस एवं अपराध में अंकुश लगाने के लिए स्वयं पुलिस अधीक्षक ने रात में फ़्लैग मार्च निकाला एवं गरियाबंद जिले में पुलिस की टीम बनाकर जिले में चल रहे क्राइम,चोरी,तस्करी, सट्टा, जुआ से जुड़े अनेक अपराधियों को सबक सिखाया है,

भोजराम पटेल जैसे युवा एस.पी. अगर हर जिले में हों तो क्राइम का नाम ही निशान न हो इनके कामों को देखकर अहसन मेमन ने युवा कलाकार सूरज सिन्हा के द्वारा बनाये गए स्केच छायाचित्र देकर सम्मानित किया। भोजराम पटेल ने सूरज सिन्हा की कलाकारी को खूब सराहा और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व में सूरज सिन्हा ने प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी,अभिनेता अमिताभ बच्चन और भी ऐसे अन्य बड़े नेताओं और अभिनेताओ को स्केच भेंट कर अपनी कलाकारी से प्रभावित कर गरियाबंद का नाम रोशन किया है ।

Exit mobile version