रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ की जेलों में बंद क़ैदियों और परिजनों की मुलाक़ात पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है। जेल डीजी संजय पिल्ले ने उक्ताशय का आदेश सभी जेल अधीक्षकों को भेजा है।
कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए पत्र में लिखा गया है संक्रमण बहुत तेज़ी से प्रदेश में फैल रहा है और ऐसी स्थिति में यदि जेल में परिरुद्ध बंदियों को उनके परिजनों से मुलाक़ात दी जाती है ये तो जेलों में कोविड-19 के संक्रमण फैलने की संभावना बहुत ज़्यादा बढ़ सकती है..अतः सात जनवरी से आगामी आदेश तक जेलों में परिरुद्ध बंदियों को उनके परिजनों से मुलाक़ात पूर्णरुप से प्रतिबंधित किया जाता है।