छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर कल मतदान

52 लाख से ज्यादा मतदाता 41 प्रत्याशियों में चुनेंगे अपना सांसद; 2.22 लाख जवान सुरक्षा में

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल को 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे।

पहले चरण की वोटिंग की तरह इस बाद भी मतदान पर नजर रायपुर के अलावा दिल्ली से भी निर्वाचन आयोग रखेगा। वेब कास्टिंग (ऑनलाइन) से मतदान केंद्रों की निगरानी होगी। गलती दिखने पर संबंधित नोडल को तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया जाएगा। दूसरे चरण में 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती की गई है।

दूसरे चरण में 6567 मतदान केंद्र बनाए गए

दूसरे चरण की वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग ने 6567 मतदान केंद्र बनाए हैं। इन मतदान केंद्रों में 10572 बीयू, 7974 सीयू और 8661 वीवीपैट लगाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से कांकेर, मोहला-मानपुर और कोंडागांव के 55 बूथों को शिफ्ट किया गया है। यहां पर अतिरिक्त फोर्स को तैनात की जाएगी।

76 मतदान केंद्र नो नेटवर्क जोन में

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, उत्तर बस्तर कांकेर और धमतरी जिले के 76 मतदान केंद्र नो नेटवर्क जोन में है। इन मतदान केंद्रों में वोटिंग का आंकड़ा पता लगाने के लिए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने सैटेलाइट और रनर (दौड़-दौड़ कर सूचना देने वाला व्यक्ति) की मदद से सूचनाओं का अदान-प्रदान करने का निर्णय लिया है।

दूसरे चरण की 3 लोकसभा सीटें एक नजर में

विवरणराजनांदगांवमहासमुंदकांकेर
कुल मतदाता18,68,02117,62,47716,54,440
पुरुष मतदाता9,29,6798,66,6708,09,001
महिला मतदाता9,38,3348,95,7738,45,421
थर्ड जेंडर मतदाता83418
18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता58,56848,78655,270
दिव्यांग मतदाता17,20817,38316,715
100+ आयु वर्ग के मतदाता163190145
सेवा मतदाता120812214934

मतदान के लिए तीनों सीटों पर 2 अलग-अलग समय

लोकसभा सीटमतदान का समय (सुबह
07ः00 बजे से अपराह्न 06ः00 बजे तक)
मतदान का समय (सुबह 07ः00
बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक)
राजनांदगांवपंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांवमोहला-मानपुर
महासमुंदसरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, कुरुद, धमतरी और बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथ छोड़करब्रिंद्रानवागढ़ (9 मतदान केंद्रों पर)
कांकेरसिहावा, डौंडीलोहारा, गुंडरदेही, संजारी- बालोद,भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल

इनके बीच सीधा मुकाबला

राजनांदगांव की हाई-प्रोफाइल सीट पर सबकी नजर है। यहां से पूर्व CM भूपेश बघेल और सांसद संतोष पांडेय आमने-सामने हैं। वहीं महासमुंद में भाजपा की रूप कुमारी चौधरी और कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू में कड़ी टक्कर है। कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग और कांग्रेस के बिरेश ठाकुर के बीच सीधा मुकाबला होने वाला है।

कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों समेत राष्ट्रीय नेताओं ने इन सीटों पर पूरा दम लगा दिया है। इन लोकसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसलिए आयोग भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।