व्यापमं 8 भर्ती परीक्षाओं की संभावित तारीखें घोषित : 28 जुलाई से 20 अक्टूबर तक होंगी परीक्षाएं

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। लंबे समय से व्यापमं भर्ती परीक्षाओं का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 8 भर्ती परीक्षाओं के लिए संभावित तारीखें जारी कर दी है। 28 जुलाई से लेकर 20 अक्टूबर तक परीक्षाएं होंगी।

विधानसभा और लोकसभा चुनाव के कारण प्रदेश में लंबे समय से आचार सहिंता लगी हुई थी, जिसके कारण भी बहुत साड़ी भर्ती परीक्षाएं अब तक नहीं हो पाई हैं।

17 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

व्यापमं की ओर से लगभग एक महीने तक चलने इन भर्ती परीक्षाओं के लिए बड़ी संख्या आवेदन आएं हैं। आने वाले एक माह में होने वाली इन परीक्षाओं में लगभग 17 लाख से अधिक अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे। सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे लगभग लाखों युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है।

विज्ञापन के साल भर बाद अब होगी परीक्षा

सीजीपीएससी की ओर से परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) की भर्ती के लिए विज्ञापन अगस्त 2023 में विज्ञापन जारी हुआ था। अब 12 महीने बाद इसकी परीक्षा सितंबर 2024 को होगी। उप निरीक्षक लिखित परीक्षा 1 सितंबर को होगी, इसके लिए रायपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट जारी होने में तीन महीने और लग सकते हैं।

इन परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय सहायक ग्रेड-3, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला में लैब टेक्नीशियन, छात्रावास अधीक्षक, मत्स्य निरीक्षक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक समेत अन्य परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी कर दी गई है।

इन पदों में भर्ती के लिए आए आवेदन

पदविज्ञापनआवेदनपदों की संख्‍या
छात्रावास अधीक्षकअक्टूबर 20236 लाख300
प्रयोगशाला तकनीशियनअक्टूबर 20232.5 लाख276
प्रयोगशाला परिचारक, भृत्यअक्टूबर 20237 लाख800
मत्‍स्‍य निरीक्षकजनवरी 20241 लाख70

इन पदों में भर्ती परीक्षा के लिए घोषित हुई संभावित तिथियां

परीक्षा का नामविभागसंभावित तिथिसमय
सहायक ग्रेड-3छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर28 जुलाईसुबह
प्रयोग शाला सहायकराज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोग शाला25 अगस्तसुबह
प्रयोग शाला तकनीशियनराज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोग शाला25 अगस्तशाम
छात्रावास अधीक्षकआदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास15 सितंबरसुबह
प्रयोग शाला तकनीशियनउच्च शिक्षा संचालनालय29 सितंबरसुबह
मत्स्य निरीक्षकसंचालनालय मछली पालन विभाग29 सितंबरशाम
सहायक सांख्यिकी अधिकारीसंचालनालय कृषि20 अक्टूबरसुबह
प्रयोग शाला सहायकसंचालनालय कृषि20 अक्टूबरशाम