हम लोग राम के नाम पर वोट नहीं मांगते, काम के नाम पर वोट मांगते हैं : सीएम बघेल

Chhattisgarh Crimes

राजिम। हमारे जो राम हैं, वो वनवासी राम हैं, सबरी के राम हैं, कौशल्या के राम हैं, हम सब छत्तीसगढ़ियों के भांजा राम हैं. इनके (भाजपा) जो राम हैं, वो युद्धक राम हैं. ये लोग वोट दिलाने वाले राम के रूप में देखते हैं. हम लोग राम के नाम पर वोट नहीं मांगते, काम के नाम पर वोट मांगते हैं. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अगला चुनाव भगवान राम के नाम पर लड़ने के भाजपा के आरोप पर कही.

राजिम माता जयंती अवसर पर राजिम पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राजिम हमारी सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक केंद्र है, राजिम में हजारों की तादात में लोग आते हैं. राजिम मेला स्थल के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इसको बहुत अच्छे से विकसित करेंगे. इसके लिए बजट में पूरी व्यवस्था है.

आरक्षण संशोधन विधेयक को राजभवन में रोके जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि विधानसभा से पारित बिल को रोककर रखने कालेज में पढ़ने वाले हजारों छात्र-छात्राओं को नुकसान हो रहा है. शासकीय नौकरी में सेवा देना चाहते हैं, उसकी तैयारी कर रहे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए मैं बार-बार अपील कर रहा हूं कि राज्यपाल जी छत्तीसगढ़ के बच्चों को भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस हठधर्मिता को छोड़े. भाजपा राजभवन को राजनीति का अखाड़ा बना दिए हैं, उसको न होने दें.