मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन और पीएम सुरक्षा के सवाल पर कहा…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार पर लग रहे आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में आयोजित सभा में ज्यादा लोग नहीं थे, तो प्रधानमंत्री वहां कैसे जाते? यह आरएसएस और बीजेपी के षड्यंत्र का हिस्सा है, राजनीतिक लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री किस हद तक नीचे गिर सकते हैं, ये जनता को पता है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण के दर और लॉकडाउन को लेकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में अभी लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। अपने बयान में सीएम बघेल ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए जो आवश्यक कदम है उठाए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण रोकने काम हो रहा है। वहीं लॉकडाउन देश-प्रदेश के आंकड़ों का अध्ययन कर निर्णय होगा। आर्थिक गतिविधियों पर रोक नहीं लगेगी।

पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के दीर्घायु के लिए पूजा-पाठ और महामृत्युंजय के जाप को लेकर कहा कि भाजपा ढकोसला करने का कोशिश कर रही है. इससे पहले भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को काला झंडा दिखाया गया. राजीव गांधी की सभा में फायरिंग भी हुई थी, तब भी कांग्रेस ने इन बातों को तूल नहीं दिया. राजनीतिक लाभ के लिए कोई बयान नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि क्या भारत के प्रधानमंत्री को अपनी ही सुरक्षा एजेंसी पर विश्वास नहीं है. भारत किसानों का देश है, और आपको अपने ही किसानों से खतरा है. ये देश सुरक्षित हाथों में नहीं है, सीमाएं असुरक्षित हैं, किसान आंदोलनरत हैं, बेरोजगारी ओर महंगाई लगातार बढ़ रही है. वहीं निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि नगरी निकाय में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई, इस जीत से कांग्रेस की पकड़ और मजबूत हुई. भाजपा ने धर्मांतरण और सांप्रदायिकता को लेकर जहर घोलने का प्रयास किया, जिसे छत्तीसगढ़ की जनता ने नकार दिया, अब उनके पास कोई भी हथियार नहीं बचा.

Exit mobile version