लिवर में कैसी भी हो गंदगी, फ्लश ऑउट कर सकती है इन कांटेदार पत्तों से बना ये जूस

Chhattisgarh Crimes

खराब डाइट के कारण आजकल लोगों को लिवर से जुड़ी कई समस्याओं का शिकार होना पड़ रहा है। खास कर कि फैटी फूड्स और तेल मसालों से भरपूर गर्म चीजों का सेवन लिवर सेल्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में एलोवेरा आपके काम आ सकता है। जी हां, आपको हैरानी हो सकती है कि एलोवेरा जेल लिवर सेल्स को अंदर से साफ करने में मदद कर सकता है। कैसे, तो जानते हैं लिवर डिटॉक्स में एलोवेरा जूस पीने के फायदे।

लिवर डिटॉक्स के लिए एलोवेरा जूस-Aloevera juice for liver detox in hindi
एलोवेरा जूस की खास बात ये है कि इसका जेल लिवर में जमा गंदगी को अपने साथ बांध लेता है। दरअसल, ये इतना गाढ़ा होता है कि ये गंदगी को अपने साथ बांध कर पानी के साथ शरीर से बाहर निकालने में मदद कर सकता है। इसे आप लिवर के लिए लैक्सटेसिव की तरह देख सकते हैं जो कि लिवर सेल्स के काम काज को बढ़ाने और इसे अंदर से डिटॉक्स करने में मदद कर सकता है।

लिवर के लिए एलोवेरा जूस पीने के फायदे-Aloevera juice benefits for liver
लिवर के लिए एलोवेरा जूस पीने के कई फायदे हैं। दरअसल, एलोवेरा के एंटीऑक्सीडेंट्स आपके लिवर सेल्स के लिए एक एक्टिवेटर की तरह काम करता है और इसके काम काज को बेहतर बनाने में मदद करता है। साथ ही जब आप इस जूस को पीते हैं तो ये लिवर में जमा फैट को अपने साथ बांधकर, शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है। इसके अलावा कुछ दिनों तक इस जूस को पीने से लिवर की मजबूती में भी मदद मिलती है।

लिवर के लिए एलोवेरा जूस कैसे बनाएं-How to prepare Aloevera juice for liver
लिवर के लिए एलोवेरा जूस बनाने के लिए पहले तो ताजा एवोलेरा जेल ले लें। अब इसे जूसर में डाल कर पानी मिलाएं। ऊपर से हल्का सा नमक, थोड़ी सी चीनी और 1 पूरा नींबू का रस मिलाएं। अंत में थोड़ा सा काला नमक मिलाएं और फिर अच्छी से इसका जूस बना लें। अब इस जूस का सेवन करें।

ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)