जब घोड़े पर सवार होकर सामान देने पहुंचा अमेजन का डिलीवरी मैन

Chhattisgarh Crimes

श्रीनगर। कैसा होगा अगर आप किसी सामान का आनलाइन आर्डर दे और उसे पहुंचाने डिलीवरी मैन घोड़े पर सवार होकर आए ऐसा हुआ है. दरअसल देश के कई इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी होना लाजमी है. बर्फबारी के बीच एमेजॉन के एक डिलीवरी ब्वाय ने यह तरीका निकाला है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को अमेजन की ओर से ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की गई है कि डिलिवरी करने वाला व्यक्ति अमेजन कंपनी से जुड़ा है और वह डिलिवरी एग्जीक्यूटिव है. अमेजन का डिलिवरी एग्जीक्यूटिव घोड़े से आता है और सामान को घर पर डिलिवर करता है. यही नहीं एग्जेक्युटिव डिलिवरी देने से पहले सामान की फोटो भी क्लिक करता है और इसके बाद वापस घोड़े पर सवार होकर चला जाता है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. लोग अमेजन के इस डिलिवरी एग्जीक्यूटिव की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह वाकई नया है, राइडर और घोड़े को सैल्यूट.