बच्चे के लिए दवाई लाने कहा तो पत्नी को मारा चाकू

 

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर. जिले में चाकूबाजी आम बात हो गई है. मामूली विवाद पर चाकूबाजी हो रही है. हालात यह है कि अब घरेलू बात पर चाकू चल रहा है. ऐसा ही एक मामला मंगला दीनदयाल कॉलोनी में सामने आया. पत्नी ने सिर्फ इतना कहा कि बीमार बच्चे के लिए दवा लेकर आ जाओ. यह सुनते ही पति ने मारपीट कर पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

मंगला क्षेत्र के दीनदयाल कॉलोनी निवासी तहजबीन (30 वर्ष) किराए के मकान में परिवार के साथ रहती है. महिला के बच्चे की तबीयत ठीक नहीं थी. इस पर सुबह 9.30 बजे महिला ने अपने पति इस्त्राईल मंसूरी से कहा कि बच्चे के लिए दवाई लाना है. इस पर पति ने गाली-गलौज शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर पति ने पत्नी से मारपीट की. वहीं चाकू से उस पर हमला कर दिया. इससे पत्नी के हाथ व हथेली समेत अन्य स्थानों में चोट आई. पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर पति मौके से चला गया.