झगड़े की FIR कराई तो दिव्यांग का वॉकर छीन चाय पी रहे युवक का सिर फोड दिया

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर शहर में रविवार की सुबह सरेआम कुछ गुंडों ने एक युवक पर हमला कर दिया। मामला रायपुर के कालीबाड़ी इलाके का है बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने युवक पर जानलेवा हमला किया । आस-पास मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग भी यह देखकर डर गए। झगड़ा बढ़ा तो लोगों ने फौरन इसकी खबर पुलिस को दी फिलहाल इस मामले में हमलावर गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

इस वारदात में घायल हुए युवक का नाम निखिल यादव है। निखिल यादव ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे चाय पीने के लिए कालीबाड़ी चौक पहुंचा हुआ था । इसी वक्त वहां बैजनाथ पारा के रहने वाले फैजान खान और उसका साथी प्रतीक पहुंच गए । दोनों ने निखिल के साथ झगड़ा शुरू कर दिया । पास ही खड़े एक दिव्यांग व्यक्ति का वॉकर छीनकर फैजान और प्रतीक ने निखिल के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। इस हमले में निखिल का सिर फट गया । काफी खून बहने लगा और वह जमीन पर गिर गया। आसपास के कुछ लोगों ने पुलिस को खबर दी। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।

फैजान और प्रतीक ने अब तक की पूछताछ में बताया है कि निखिल के साथ इन दोनों का पुराना विवाद चल रहा था । एक झगड़े के वजह से निखिल ने टिकरापारा थाने में फैजान और प्रतीक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। इसी का बदला लेने के लिए दोनों ने निखिल पर हमला किया। निखिल ने बताया कि हमला करते वक्त फैजान और प्रतीक यही कह रहे थे कि तुमने हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है हम तुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। फिलहाल इस हमले में घायल निखिल की हालत ठीक है उसके सिर पर चोटें आई हैं।

चाकू की नोक पर आईफोन लूटा

एक और वारदात रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में हुई है । इस मामले में शिकायत करने वाले अविनाश यादव नाम के लड़के ने बताया कि वह पुराना बस स्टैंड के पास बनी शराब दुकान में शराब लेने पहुंचा था । तभी कुछ तीन -चार लड़कों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। अविनाश ने विरोध किया तो लड़कों ने चाकू निकालकर कमर पर वार कर दिया और अविनाश के पास रखे 8 हजार रुपए, उसका आईफोन और 72 हजार की कीमत वाला सैमसंग का फोन लूटकर भाग गए । अविनाश ने देवेंद्र नगर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस इन लुटेरों को पकड़ नहीं पाई है।

Exit mobile version