सीएम हाउस जा रहे पत्रकारों को पुलिस ने कालीबाड़ी चौक में रोका तो वहीं बैठ गए, ज्ञापन की प्रतियां जलाईं

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कांकेर में पत्रकारों से मारपीट मामले को लेकर शुक्रवार को यहां पत्रकारों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकाल रहे पत्रकारों को पुलिस ने बीच रास्ते में रोक लिया. बाद पत्रकार वहीं धरने पर बैठ गए और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान पत्रकारों ने ज्ञापन की प्रतियां भी जला दीं. बता दें कि पत्रकार सरकार की जांच समितियों से नाखुश हैं. वे लगातार कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की ही जांच समिति बना दी तो वे नाराज हो गए. बाद कांकेर कलेक्टर-एसपी को हटाने और दोषी कांग्रेस नेता को जिला बदर करने की मांग को लेकर रायपुर में प्रदर्शन शुरू कर दिया.

इस दौरान पत्रकारों ने हाथों में नारे लिखे बैनर और तख्ती लेकर गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास तक रैली लेकर चल पड़े. वे मुख्यमंत्री को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपना चाहते थे, पर पुलिस ने उन्हें कालीबाड़ी चौक पर ही रोक लिया. इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और हल्की झड़प भी हुई. मुख्यमंत्री से मिलने की मांग पर पत्रकार अड़े थे. बाद पत्रकार वहीं धरने पर बैठ गए करीब 3 घंटे तक पत्रकारों का धरना चलता रहा. मुख्यमंत्री से मिलने की मांग पूरी न होने पर पत्रकारों ने उनको सौंपे जाने वाले ज्ञापन की प्रतियां वहीं जला दीं.