सौर ऊर्जा की पुराना बैटरी कब बदलेगी, पूछता है क्रेडा विभाग से गौरगांव के रहवासी

सौर ऊर्जा की बैटरी बदलने की मांग लंबे अरसे से

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर से 35 किलोमीटर दूर अति संवेदनशील इलाका ग्राम गौरगांव मे अंधियारा से निजात दिलाने के लिए विद्युतीकरण के अभाव में वैकल्पिक सौर ऊर्जा का व्यवस्था क्रेडा विभाग द्वारा किया गया है। लेकिन वर्षो से बैटरी खराब होने के कारण मुश्किल से 10 मिनट ही जल पाता है।बाकी समय ग्रामीणों को अँधेरो में रात गुजारनी पड़ती है।जिसके कारण लोगों में भयंकर आक्रोश भी देखी जा रही है। संबंधित विभाग को नया बैटरी लगाने के लिए कई बार मांग कर चुके ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है। परीक्षा नजदीक होने के कारण बच्चों के पढ़ाई प्रभावित हो रही है।ज्ञात हो कि विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के राजापड़ाव क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायत में से 3 ग्राम पंचायत के गांव में विद्युतीकरण किया गया है।

बाकी के गांव में वैकल्पिक सौर ऊर्जा से उजाला पहुँचाने की व्यवस्था किया गया है। लेकिन सौर ऊर्जा से उजाला कुछ ही घंटे तक के रहता है।
उसके बाद ग्रामीणों को अंधेरों में ही जिंदगी गुजारनी पड़ती है। क्षेत्र वासियों के द्वारा कई बार राजापड़ाव क्षेत्र के गांव में विद्युतीकरण (बिजली)की माँग को लेकर सैद्धांतिक तरीके से जनाँदोलन भी किया गया लेकिन मामला जस के तस बनी हुई है। पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा विद्युतीकरण नहीं होने वाले गांव मे बिजली के खंभा पहुंचाने के बाद ज्वलनशील मुद्दा ठंडा बस्ता में पड़ा हुआ है। राजापड़ाव क्षेत्र वासियों की लंबित मांग विद्युतीकरण के दिशा में शासन प्रशासन को ध्यान देने की सख्त जरूरत है।

इसके अलावा तात्कालिक व्यवस्था के लिए गौरगांव के पुराने सौर ऊर्जा बैटरी को बदलने की मांग जिला के कलेक्टर से सरपंच ग्राम पंचायत गौरगांव चिमन नेताम,वैशाख मंडावी,सोमार मंडावी,टीकम नेताम,जगत राम नेताम,प्रभु विश्वकर्मा,हिंदू नेताम,हरीश सहित समस्त ग्रामीणों ने किया है।