मरवाही के माडाकोट के जंगल में काले भालू के साथ विचरण करते दिखा सफेद भालू

Chhattisgarh Crimes

मरवाही। मरवाही के माडाकोट के जंगलों में फिर एक बार विलुप्त होती प्रजाति सफेद भालू नजर आया है. जिसे वहां के ग्रामीण ने अपने कैमरे में कैद किया है. वीडियो में सफेद भालू के साथ एक काला भालू भी साथ नजर आ रहा है.

बता दें कि, सफेद भालू यानी पोलर बियर ध्रुवीय क्षेत्रों में पाए जाने वाला भालू है. जो मरवाही के जंगलों की पहचान बना हुआ है. मगर इस विलुप्त होती प्रजाति के संरक्षण और संवर्धन की बेहद जरूरत है. ताकि मरवाही क्षेत्र जिसकी पहचान भालू है वह अपनी पहचान न खोएं. मरवाही ब्लॉक कुम्हारी माढ़ाकोट के जंगलों में कल ये सफेद भालू देखा गया है, देखने से प्रतीत हो रहा है कि ये सफेद भालू बहुत ही कम उम्र का है.

इसके पहले भी मरवाही के जंगलों में काले भालुओं के साथ सफेद भालू पाए जा चुके हैं. इस इलाके में भालुओं की अच्छी खासी संख्या है.

https://jantaserishta.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=jantaserishta&type=7&sessionId=RDWEB7S3BXSVJTEK5JJJVDCVUB8D2FJBVKZ46&uid=video_327339paqCGOtCQI8OjmkqicsiRJ5MFdPn6Nt2441968

Exit mobile version